रसोन [ लहसुन ] खाने से दाँत , मांस , नाखन , केश , रंग , रूप तथा अवस्था कभी दुर्बल नहीं होते । जो स्त्रियाँ नित्य इसका सेवन करती हैं , उनके उरोज [ स्तन ] कभी शिथिल नहीं होते , नीचे को नहीं लटकते ; बल्कि कठोर ही बने रहते हैं । जिनके उरोज लटकने लगे हों , वे यदि इसका सेवन शुरू कर दें तो स्तन फिर से तन जाएँगे । जो स्त्रियाँ रसोन का निरन्तर सेवन करती हैं , उन्हें संभोग से होनेवाली कोई बीमारी नहीं होती । पुरुष इसके सेवन से बलवान् , दृढ़ , बुद्धिमान् , सुन्दर कान्तिवाले , सन्तानवाले तथा दोर्घ आयुवाले होते हैं । संस्कृत ग्रन्थोंमें इसे ' अमृतोद…
Social Plugin