(मूत्रविकार की सुप्रसिद्ध दवा)
– यह बल तथा स्फूर्तिवर्द्धक रसायन है। इसके सेवन से मूत्र-विकार में लाभ होता है। इससे पेशाब में ओज आना, स्वप्नदोष, पेशाब में जलन होना, पेशाब का बन्द होना तथा रूक-रूक कर बून्द बन्द होना, गुर्दे में दर्द होना आदि रोगों में लाभ होता है
मात्रा- २५० से ५०० मिलीग्राम (१ से २ टिकिया) तक। (अति टिकिया में मूल उपादान २५० मिलीग्राम है।) सुबह-शाम या रात्रि को सोते समय ।
सेवन विधि - (१) मूत्र विकार में गुडूची रस या आंवला रस या कच्ची हल्दी - रस और मधु के साथ। (२) पेशाब रुकने तथा जलन होने पर मधु से चाटकर गोक्षुर या पर्पट क्वाथ पीना। (३) गुर्दे के दर्द में—मधु को चाटकर कुलथी क्वाथ पीना।
पथ्य-मूत्रदाह शान्त करने वाले द्रव्य, जौ, कुलधी, पुराना चावल, गेहूँ, मूङ्ग, अरहर, चना का यूष, शहद, परवल, करेला, उदुम्बर फल, लहसुन, गुडूची, त्रिफला, जामुन,
कसेरु, खजूर, तरबूज, भ्रमण आदि ।
निषेध- उपस्थित मूत्रवेग को रोकना, धुम्रपान, रक्तमोक्षण, स्वेद, हमेशा लेटे तथा बैठे रहना, दिन में सोना, नया अन्न, दही, पिट्टी तथा बेसन के बने पदार्थ, पेठा, ईख, दूषित जल, मधुर अम्ल तथा लवणयुक्त एंव अभिस्यन्दी पदार्थ आदि।
सावधान - चिकित्सक की देख-रेख में सेवन करें। (मात्रा, सेवनविधि और पथ्यापथ्य चिकित्सक के परामर्शानुसार)
(Renowned remedy for urinary disorders)
INDICATION-It is a restorative and invigorating tonic. It is effective in urinary disorders, wastage Oja- (element of the body) with urine, wet dreams, burning sensation during micturition, retention of urine & pain in the kidney.
DOSE-250 to 500 mg (1 to 2 tabs) Each tablet contains 250 mg. of the basic drug. To be taken in the morning and evening or at bed time.
DIRECTION (1) In urinary disorders-juice of Guduchi or emblic myrobalan or turmeric and honey. (2) In retention or urine or in burning sensation during micturition-to be licked with honey followed by a dose of Gokshur or Parpat Kwath.
(3) In pain of the kidney-to be licked with honey followed by a dose of Kulthi Kwath.
DIET & ANCILLARY TREATMENT-Substances relieving burning sensation, barle, kulthi, old rice, wheat, moong arhar, juice of grams, honey, butter, milk, sahijan, parwal, karela, figs, garlic, gurduchi, trifala, black berries, kaseru, dates, water melon,walking etc.
PROHIBITION-Checking desires for micturition, smoking, blood letting, sweating, idle habits, sleeping in day time, new rice, curd, substances prepared from urad flour or gram flour, white pumpkin, sugarcane, impure-water and sub- stances retarding circulation and predominantly sweet, sour and salty in taste.
CAUTION-To be taken under medical supervision.
(For further directions regarding dosage, diet, etc... please consult the attending physician)
0 टिप्पणियाँ