(रक्तपित्त शान्त करने की दवा)

उपयोग- इसके सेवन से रक्तपित्त, अम्लपित्त, मूत्रविकार, भ्रम और शिर शूल ठीक होते हैं। स्त्रियों की कमजोरी में इसका विशेष उपयोग होता है ।

मात्रा - ३६० मिलीग्राम ।
सेवनकाल - सुबह-शाम या आवश्यकतानुसार । सेवन विधि - (१) स्त्रियों की कमजोरीमें गाय का दूध और मिश्री के साथ या चावल धोवन के साथ। (२) मूत्रविकार में आमलकी रस और मधु के साथ । (३) पित्त रोगों में घी या मक्खन मिश्री के साथ। (४) रक्तपित्त में कूष्माण्ड रस मधु के साथ । (५) अम्लपित्त में पटोल पमस्वरस के साथ । (६) भ्र० शिरः शूल में बच चूर्ण और पटोल पमस्व रस व मधु के साथ ।

पथ्य-घृत, गेहूँ, पुराना चावल, मूङ्ग, जो, गाय या बकरी का दूध, डाम का जल, ईख, शीतल जल, परवल, मुनक्का, लौकी, कूष्माण्ड, चौलाई शाक, करेला, अनार, आँवला, हरीतकी, खजूर तिक्त व मधुर रस वाले पदार्थ, खस, श्वेत चन्दन, मीठे फलों का रस आदि ।

निषेध-धुश्रा तथा अग्नि के पास बैठना, पसीना आना, धूप में घूमना तथा रहना, मलमूत्रादि के वेगों को रोकना, क्रोध करना, तेल, लालमिर्च, खटाई, लहसुन, गुड़, मादक द्रव्य, हींग, खट्टे और नमकीन पदार्थ आदि ।

विशेष-बच्चों को मात्रा का चतुर्थांश देना । 
(मात्रा, सेवनविधि और पथ्यापथ्य चिकित्सक के परामर्शानुसार)

(Useful in Hematemesis)

INDICATION Indicated in hematemesis, hyperacidity renal disorders, vertigo and headache. It is also used in debility of women.

DOSE-360 mg.

To be taken in the morning and eveningor as required.

DIRECTION (1) In debility of women-with cow's milk and sugarcandy or with rice water. (2) In renal disorders- with emblic myrobalan juice and honey. (3) In bile disor- ders-with ghee or butter and sugarcandy. (4) In hema- temesis-with juice of gourd and honey. (5) In hypera- cidity--with juice of parwal leaves and honey. (6) In ver- tigo and headache-with calamus powder, juice of par- wal leaves and honey.

DIET ETC. Ghee, wheat, old rice, moong, barley, cow's milk or goat's milk, green cocoanut water, sugar-cane. cold water, parwal, raisins, gourd, pumpkin, choulai herbs, karela, pomegranate, emblic myrobalan, dates, bitter and sweet substances, vetiver, white sandal paste, sweet fruit juice, etc.

PROHIBITION Exposure to smoke and fire heat, sweating, exposure to sun, checking calls of nature, fits of anger, oils, chillies, sour subs tances, garlic, molasses, narcotic substances, asafoetida and salty susbstances, etc. SPECIAL NOTE-Children should be given quarter dose.

(For further directions regarding dosage, diets, etc., please consult the attending physician)