Mag Ayurveda

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

काजू [Cashew]

यह तमिलनाडु, केरल, बम्बई, गोआ आदि में पर्याप्त उपजता है ।
काजू में विटामिन बी' बहुत होता है। प्रोटीन प्रधान खाद्यों में यह सबसे उत्तम है । काजू का तेल हल्के पीले रंग का होता है और शुद्ध घी के बराबर पुष्टिकारक होता है । शीतकाल में काजू की गिरी कच्ची, भुनी हुई, तली हुई तथा तलने के बाद नमक मिर्च लगी हुई खाई जाती है ।
यह अत्यन्त स्वादिष्ट तथा बलवर्धक है ।

काजू का स्वादिष्ट पेय इस प्रकार तैयार किया जा सकता है- काजू के दाने २५ ग्राम लेकर रात को भिगो दें। प्रातः उसे सिल बट्टे पर रगड़ लें। पानी मिलाकर छान लें। इसमें दो दाने छोटी इलायची, ज़रा-सी चीनी और थोड़ा-सा केवड़ा डाल लें । इसका रंग दूध या ठंडाई - जैसा होगा । यह बल-वीर्यवर्धक पेय [Drink] है ।

मस्तिष्क की दुर्बलता [ दिमागी कमजोरी]

जो बालक या वयस्क पढ़ने से या दिमागी काम करने से जल्दी थक जाते हैं या सिर-दर्द लेकर, माथा पकड़कर बैठ जाते हैं, उनके लिए काजू बहुत उपयोगी है।

अवस्था [उम्र] के अनुसार १० ग्राम से २५ ग्राम तक काजू की गिरी प्रातः खाली पेट खा लें। ऊपर से थोड़ा-सा शुद्ध मधु चाट लें । इससे मस्तिष्क की नस-नाड़ियों को शक्ति प्राप्त होगी। सर्दियों में तीन मास तक निरन्तर सेवन करने से दिमाग़ी कमजोरी सर्वथा दूर हो जाएगी ।

शीघ्र स्खलन का इलाज

दुर्बलता को दूर करने के लिए काजू का हलुमा या खीर का सेवन लाभकारी होता है। मैथुन से दो घंटे पूर्व इसका सेवन करें ।

कब्ज दूर करने का उपाय

प्रातःकाल बिना और कुछ खाये १० दाने काजू, ५ दाने मुनक्का खाने से कब्ज दूर होती है ।

काले मस्सों का इलाज

शरीर की त्वचा पर छोटे-छोटे काले मस्से हो गए हों, तो काजू के छिल्कों का तेल लगाइए। मस्से साफ़ हो जाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यह ब्लॉग खोजें

Blogger द्वारा संचालित.

ब्लॉग आर्काइव

No Thumbnail

No Thumbnail

Made with Love by

Made with Love by
Grid Mag Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are available Which is designed in User friendly to handle by Piki Templates Developers. Simple and elegant themes for making it more comfortable

Recent Comments